Scindia समर्थकों को congress ने दिया मुंह तोड़ जवाब, एक नेता का तो झूठ ऐसे पकड़ा गया

ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में कांग्रेस के विधायकों ने बेंगलुरू में ही कमलनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. हर माइक पर जा जाकर कहा कि हम किसी दबाव में नहीं हैं. न बीजेपी के साथ हैं न कांग्रेस के साथ हैं हम बस ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ हैं. सब विधायकों ने यही कहा लेकिन इमरती देवी दो कदम आगे ही रहीं. जिन्होंने कह दिया कि महाराज कुएं में कूदे तो हम भी कूद जाएंगे.
इन वीडियोज में नेताओं ने अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस को इतना कोसा, इतना कोसा कि क्या बताया जाए. इसके बाद बारी आई कांग्रेस की. जिसने फिर एक पुराना वीडियो जारी किया और सरकार में रहे नेताओं की असलियत जाहिर कर दी. शुरूआत सिंधिया की लाड़ली इमरती से ही हुई. जिनका पुराना वीडियो जारी किया गया है. जिसमें वो बीजेपी को कोसते हुए नजर आ रही हैं.
इन वीडियोज के जरिए कांग्रेस यही जताना चाहती है कि जो विधायक आज सरकार को कोस रहे हैं उन्हें सरकार में पूरा रूतबा दिया गया. जिसका उन्होंने पूरा फायदा भी उठाया. और अब मौका देखकर पलट गए.

(Visited 148 times, 1 visits today)

You might be interested in