Scindia समर्थकों को हराने के लिए BJP ने तैयार किया तगड़ा गेमप्लान. क्या सच है Congress ke दांवा?

मध्यप्रदेश में ज्यतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों की मदद से कमलनाथ सरकार गिराने के बाद बीजेपी अपने वादे से मुकर जाएगी. सियासी गलियारों में अटकलें हैं कि बीजेपी अपने वादे से मुकरने वाली है. कमलनाथ सरकार गिराने वाले सिंधिया समर्थक विधायक इसी शर्त पर बीजेपी में शामिल हुए कि उन्हें दोबारा टिकट मिलेगा. लेकिन पार्टी में ज्योतिरादित्य सिंधिया को कमजोर करने के लिए बीजेपी बड़ा गेम खेल सकती है. बीजेपी ने तय कर लिया है कि 12 समर्थकों को वो टिकट देगी ही नहीं और दस सीटों पर ऐसा मायाजाल रचा जाएगा कि सिंधिया समर्थक खुद ही हार जाएंगे. हालांकि बीजेपी ने अभी तक ऐसा कुछ किया नहीं है. लेकिन कांग्रेस बार बार ये दावा कर रही है कि बीजेपी सिंधिया के साथ इंसाफ नहीं करेगी. इस आशय का एक ट्वीट कांग्रेस ने 13 जून को किया. जिसमें लिखा कि 22 जयचंदों को टिकट नहीं. 10 को जीतने नहीं देगी. ऐसा हीएक ट्वीट कांग्रेस 15 मई को भी कर चुकी है. जिसमें यही बात लिखी थी. अब कांग्रेस बीजेपी के इरादे भांप चुकी है या नेताओं में फूट डालने के लिए ऐसा काम कर रही है. इसका अंदाजा तो कुछ समय बाद ही होगा जब प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो जाएंगी.

(Visited 3724 times, 1 visits today)

You might be interested in