Scindia समर्थकों को हराने के लिए Digvijay singh ने तैयार किया बड़ा प्लान.

राज्यसभा चुनाव में एक वोट ज्यादा हासिल कर कांग्रेस नेता और अब एक बार फिर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ये साबित कर दिया है कि वो बीजेपी और ज्योतिरादित्य सिंधिया से एक कदम आगे ही रहने वाले हैं. राज्यसभा चुनाव में भी वो सिंधिया से एककदम आगे ही रहे. और अब तो बात मध्यप्रदेश की ही है. जो दिग्विजय सिंह का अपना पुराना मैदान है. खबर है कि कमलनाथ ने 24 सीटों पर उपचुनाव का दारोमदार दिग्विजय सिंह को ही सौंप दिया है. जिसमें खासतौर से ग्वालियर चंबल की 16 सीटें हैं. जहां सिंधिया का सीधा दबदबा रहा है. खुद भी चंबल से ही होने के नाते यहां दिग्विजय सिंह की पकड़ भी काफी मजबूत है. इसलिए ग्वालियर चंबल में चुनावी बिसात दिग्विजय सिंह ही जमाएंगे. दिग्विजय सिंह सेंधमारी में कितने एक्सपर्ट हैं ये तो राज्यसभा चुनाव में समझ आ ही चुका है. जिन्होंने बीजेपी का एक वोट ही चुरा लिया. उस पर मजबूरी ये कि बीजेपी क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक पर कार्रवाई नहीं कर सकती. क्योंकि उसके लिए भी एक एक विधायक कीमती है. ऐसे में समझा जा सकता है कि दिग्विजय सिंह किस चालाकी से बीजेपी का खेल बिगाड़ रहे हैं. और बीजेपी को भनक तक नहीं लग रही. इससे ये अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है कि महाराज के समर्थकों को निपटाने में राजा साहेब कोई कसर नहीं छोड़ने वाले.
#digvijaysing
#mpnews
#newslivemp
#jyotiradityascindia
#upchunav2020
#byelection2020
#byelectionon24seats
#congress
#bjp
#kamalnath

(Visited 41 times, 1 visits today)

You might be interested in