कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक सोमवार को रखी गई है। इस बैठक में कमेटी 20 सीटों को लेकर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन करेगी। स्क्रीनिंग कमेटी की इस बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया, अजय सिंह और विवेक तंखा, की टिकट पर फैसला लिया जाएगा। पार्टी 2 अप्रैल को उन सीटों पर उम्मीदवार का एलान कर सकती है। जहाँ पहले चरण में वोटिंग होनी है। साथ ही पार्टी छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव और लोकसभा की कुछ सीटों पर भी उम्मीदवार का ऐलान कर सकती है। फिलहाल कांग्रेस ने प्रदेश की 29 में से अभी 9 सीटों पर ही प्रत्याशियों का ऐलान किया है। इस दौरान छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से नकुलनाथ का नाम तय किया जा सकता है। जबकि खंडवा सीट से अरुण यादव के नाम पर मुहर लग सकती है।