सेंधवा के ग्रामीण थाना के अंतर्गत आने वाले गाँव चाटली में एक नाबालिक बालिका ने अपने पिता के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बालिका का आरोप है कि उसका पिता पिछले 3 सालों से लगातार उसे साथ छेड़छाड़ करता था और विरोध पर पिटाई करता था पिटाई। बालिका की मां को जब ये बात मालूम हुई और उसे विरोध किया तो उस व्यक्ति ने अपनी पत्नी की भी पिटाई कर डाली। बताया जा रहा है कि खोराम भालसे नामक यह आरोपी अतिथि शिक्षक है। पुलिस ने बालिका और उसकी मां की रिपोर्ट के आधार पर धारा 354 A 1(I),323,506 पास्को एक्ट के तहत खोराम भालसे के खिलाफ मामला कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।