सेंधवा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीजेपी नेता के घर से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जप्त किया है। बीजेपी नेता संजय यादव के घर के अलावा तीन अन्य जगहों पर भी पुलिस ने दबिश दी जिसमें कुल मिलाकर 13 पिस्टल 17 देसी हथगोले
और 116 कारतूस बरामद हुए हैं। संजय यादव के घर से 10 पिस्टल 17 हथगोले और 111 कारतूस जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बरामद किए गए देसी बमों की जांच
बम निरोधक दस्ते से कराई जिसमें पता चला कि देसी तरीके से बनाए गए ये बम काफी घातक हैं और इनके अंदर बारूद जिंदा कारतूस लोहे की कीलें कांच के टुकड़े सहित अन्य कई जानलेवा चीजें मौजूद हैं। इन बमों के
फटने से लगभग 10 से 15 मीटर के दायरे में नुकसान हो सकता है और इस दायरे में आने वाले व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो सकते हैं या उनकी जान भी जा सकती है। पुलिस ने अन्य मामलों में भी तीन पिस्टल सहित कुछ जिंदा कारतूस जप्त किए हैं जिसमें 4 आरोपियों आसिफ नदीम अर्पित और सागर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है साथ ही गोपाल जोशी और संजय यादव के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई करने पर भी विचार किया जा रहा है।