Sendwa में lockdown तोड़ते दिखे लोग, पुलिस ने ऐसे किया सही

सेंधवा में कोरोना के मद्देनजर लॉक डाउन के दौरान प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है . सड़कों पर पेट्रोलिंग की जा रही है .घरों से अनावश्यक बाहर घूमने वालों लोगो को हिदायत भी दी जा रही है. वहीं दोबारा घर से ना निकले इसलिए जहां भी लोग बाइक पर नजर आते हैं पुलिस उनसे उठक बैठक’ लगवा कर संकल्प दिलवा रहे हैं कि दोबारा घर से बाहर न निकले. तो एसडीओपी एसडीएम द्वारा सतत निगरानी रखते हुए लोगों को हिदायत दी है कि 25 और 26 मार्च को हंड्रेड परसेंट लॉक डाउन रखा जाएगा वहीं इसके बाद आवश्यक वस्तुओं के लिए समय अनुसार छूट दी जाएगी, शहर में विभिन्न स्थानों पर घूमते पाए जाने पर लोगों से उठक बैठक लगवाई जारही है . सेंधवा से हेमंत गर्ग कि रिपोर्ट

(Visited 65 times, 1 visits today)

You might be interested in