सागर के भाजपा उम्मीदवार शैलेंद्र जैन ने पत्रकार वार्ता में अपने खिलाफ चरित्र हनन की साजिश का आरोप लगाया है। शैलेंद्र जैन का कहना है कि उनके विरोधी उम्मीदवार की ओर से लगातार उनके चरित्र हनन का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि जैन ने टिकट वितरण के पहले भी की गई इस तरह की कोशिशों के पीछे भाजपा में आए कुछ लोगों की तरफ भी इशारा किया। गौरतलब है कि सागर के एक स्थानीय अखबार में शैलेंद्र जैन के संबंध में आपत्तिजनक समाचार छापा गया था जिसके बाद जैन ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है और पुलिस ने मामला कायम करके जांच शुरू कर दी है।