श्योपुर में पुलिस की एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली है…..आपने मध्य प्रदेश पुलिस का वर्दी ही नही हमदर्दी का स्लोगन तो जरूर देखा होगा…. ठीक ऐसे ही हमदर्दी भरे हुए कुछ प्रयास श्योपुर के ट्रफिक थाने के पुलिस कर्मी भूपेंद्र त्यागी ने किए….जब पूरा देश नए साल का स्वागत अपने-अपने तरीके से करने में व्यस्त था तब श्योपुर में एक भूपेंद्र त्यागी और ट्राफिक वार्डन नावेद खान जरूरतमंदों के बीच खुशियां बांट रहे थे…उन्होंने कड़ाके की ठंड में गरीबी की फटी चादर ओढ़े लोगों को कम्बल,गर्म कपड़े और रजाई बांटी.