मंगलवार का दिन शिवपुरी के लोगों के लिए खास रहा। इस दिन सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण कर शिवपुरी के लोगों को खास सौगात दी। यह कॉलेज 202 करोड़ की लागत से बना हुआ है। इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ के अलावा जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी शामिल हुए। इस दौरान सिंधिया ने लोगों को संबोधित करते हुए। भाजपा पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान सिंधिया ने कहा कि 31 जून तक हर घर की टोटी में पानी आ जाएगा।