मध्यप्रदेश में खुद के किसानों का ज्यादा हितैषी बताने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और वर्तमान मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच ट्विटर वार शुरु हो गया है। जहां शिवराज का कहना है कि किसान कर्ज माफी को लेकर किसी प्रकार का बैरियर और छन्नी नहीं चलेगी। वहीं कमलनाथ ने ट्वीट करके कहा है कि जो लोग किसानों के हित पर आंखें मूंदे रहते थे जब जनता ने इन्हें घर बैठा दिया है तो ये जागने की बात कह रहे हैं। इन्हें कर्जमाफी पर बात करने का हक नहीं है।