प्रोटोकॉल तोड़कर महाकाल की सवारी के दर्शन के लिए पहुंचे शिवराज
शुजालपुर में शिवराज ने तोड़ा प्रोटोकॉल मोटरसाइकिल पर सवार होकर भीड़ में घुसे शिवराज शिवराज का इंतजार कर रहे बीजेपी नेता हुए निराश
सोमवार रात को पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल जाते समय शुजालपुर से गुजरे तो लोगो की जिद पर वे प्रोटोकाल तोड़कर मोटरसाइकिल पर सवार होकर महाकाल सवारी दर्शन करने पहुंच गए। दर्शन के बाद नीचे उतरते ही सेल्फी की होड़ में जनता ने शिवराज को घेर लिया। सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से घेरा बनाकर शिवराज को निकाला। दरअसल कल रात दस बजे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बड़ोद से वापस भोपाल जाते समय शुजालपुर पहुंचे थे। पुलिस चौकी चौराहा पर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बैस, विधायक इन्दर सिंह परमार, नपाध्यक्ष संदीप सणस सहित बड़ी संख्या में बीजेपी के नेता शिवराज का इंतज़ार कर रहे थे। लेकिन शिवराज का काफिला अकोदिया नाका पर रुक गया जिससे इन्तजार कर रहे नेता नाराज होकर वापस चले गए। शिवराज एक कार्यकर्ता की मोटरसाइकल पर सवार होकर शहर में पहुंचे और महाकाल की सवारी की पूजा की।
शुजालपुर से पुरुषोत्तम पारवानी की रिपोर्ट