शिवराज सिंह चौहान का कैबिनेट गठन फिलहाल दूर है. पर खबर है कि इस बार शिवराज कैबिनेट में एक दो नहीं पूरी पांच महिला मंत्री होंगी. जिसमें हर क्षेत्र के दबदबे का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. ग्वालियर-चंबल श्रेत्र से शिवपुरी विधायक ,पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिधिया और हाल ही में भाजपा मे शामिल हुईं सिंधिया की समर्थक इमरती देवी, मालवा श्रेत्र से इन्दोर क्र.4की विधायक मालती गोड एवं डा.अम्बेडकर नगर’ महू’ की विधायक ऊषा ठाकुर, मध्यान्चल श्रेत्र से गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर. इन नामों के अलावा जेतपुर विधानसभा की विधायक मनीषा सिंह का नाम भी चर्चा में हैं. सुनने में आ रहा है कि मंत्रिमंडल में महिला विधायकों के ये नाम तकरीबन तय हैं.