बुधवार को MP के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर पहुंचे। एयरपोर्ट से शिवराज सीधे केदारपुर स्थित सेवाभारती पहुंचे, जहां उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। सेवा भारती में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने करीब एक घंटे बंद कमरे में शिवराज सिंह से चर्चा की। सूत्रो का दावा है कि संघ प्रमुख ने शिवराज को विधानसभा चुनाव में हुई गलतियों को न दोहराने नसीहत दी है। इस दौरान शिवराज ने लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के हालात और अपना विजन भी भागवत को बताया। करीब एक घंटे बाद शिवराज जह सेवा भारती से निकले शिवराज ने आरएसएस प्रमुख के साथ बैठक पर बात करने से इंकार कर दिया। इसके बाद शिवराज सिंह नरेंद्र सिंह तोमर के साथ शिवपुरी रवाना हो गए। वहीं शिवराज की इस गुप्त मुलाकात को लेकर अलग-अलग मायने लगाए जा रहे हैं।