प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ आज से 2 दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे। यहाँ हवाईपट्टी पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में कमलनाथ ने कहा कि ओलावृष्टि और बारिश से बर्बाद हुई फसलों का जल्द ही सर्वे कराया जाएगा और मुआवजा भी मिलेगा। इसके अलावा कमलनाथ ने कर्जमाफी में हुई गड़बड़ी की जाँच कराने की बात भी कही। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर झोपडी की बात को लेकर तंज कस्ते हुए उन्होंने कहा कि शिवराज को अपनी कुर्सी की याद आ रही है ।