मध्यप्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से चर्चा में निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नई सरकार से उनकी अपेक्षा है कि वो पुरानी जनकल्याणकारी योजनाओं को जारी रखेंगे। शिवराज ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नई सरकार दस दिन में किसानों का कर्ज माफ करने के अपने घोषणा पत्र की घोषणा पर अमल करेगी। राहुल गांधी ने कहा था कि अगर दस दिन में कर्ज माफ नहीं किया तो वे मुख्यमंत्री बदल देंगे।