कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के भाजपा और बजरंग दल के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है… शिवराज ने कहा है कि दिग्विजय सिंह की खुद की मानसिकता पाकिस्तान के साथ खड़े रहने की है… उनके नेता राहुल जी ने भी धारा 370 के मामले में ऐसा बयान दिया कि उसका उपयोग पाकिस्तान ने किया… दिग्विजय सिंह मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसे बयान देते हैं… और हमारी देशभक्ति जनता जानती है… आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह ने भिंड में बयान दिया था कि भाजपा और बजरंग दल के लोग पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से पैसा लेकर जासूसी करते हैं… हालांकि बयान के आने के बाद दिग्गी ने ट्वीट कर अपने बयान पर बचाव भी किया था जिसके कारण शिवराज ने अब पलटवार कर एक नया संग्राम छेड़ दिया है… अब देखन दिलचस्प होगा कि दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बीच छिड़ी यह जुबानी जंग किस मुकाम पर पहुंचती है…