हमेशा हेलीकाप्टर से घूमने वाले शिवराज सिंह चौहान इन दिनों कभी पैदल तो कभी बाइक से जनता के बीच पहुंच उनके हाल ले रहें हैं…..ऐसा ही नजारा सुरई में भी देखने को मिला यहां पूर्व मुख्यमंत्री बाइक पर सवार होकर पहुंचे…..वे अपनी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के बाद पहली बार पहुंचे थे….यहां ग्रामीणों को संबोधित करते हुए शिवराज बोले चिंता मत करना टाइगर अभी जिंदा है….