Shivraj singh chouhan इस दिन जाएंगे दिल्ली. एक गलती पर आलाकमान करने वाले हैं जोरदार खिंचाई!

राज्यसभा चुनाव के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली तलब कर लिए गए हैं. खबर है कि वो मंगलवार को दिल्ली रवाना हो सकते हैं. फिलहाल सीएम का ऐसा कोई शेड्यूल नहीं आया है पर इतनी सी बात से ही अफवाहों का बाजार गर्म है. सियासी गलियारों में तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. किसी का कहना है कि राज्यसभा चुनाव में हुई क्रॉसवोटिंग की वजह से शिवराज को दिल्ली तलब किया गया है. क्योंकि यही एक खबर है जिसने बीजेपी की जीत की खुशी में खलल डाला है. किसी का ये भी कहना है कि हो सकता है अपने वायरल ऑडियो की वजह से शिवराज दिल्ली बुलाए गए हैं. जिस ऑडियो में शिवराज ये कहते सुने गए कि दिल्ली से केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर प्रदेश सरकार गिरी. इस बात से भी पार्टी आलाकमान शिवराज से नाराज बताए जा रहे हैं. हो सकता है दिल्ली में इस बात पर भी उनकी खिंचाई हो. पर असल मुद्दा जो पार्टी के अंदरूनी हलकों से बताया जा रहा है वो ये कि शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा के लिए दिल्ली जा सकते हैं. क्योंकि राज्यसभा चुनाव निपटने के बाद एक बार फिर उन पर कैबिनेट एक्सपानशन का दबाव बन गया है. अब ये यात्रा वाकई किस बात के लिए है इसका खुलासा तो खुद दिग्विजय सिंह ही कर सकते हैं.
#shivrajsinghchouhandelhitour
#mpnews
#newslivemp
#cabinetexpansion
#mantrimandalvistar
#shivrajcabinet
#upchunav2020
#byeleciton2020

(Visited 114 times, 1 visits today)

You might be interested in