सौरब ने किया सामाजिक संस्था का समर्थन

ग्वालियर के डबरा कस्बे के रहने वाले रेसलर और कलाकार सौरब गुर्जर आज ग्वालियर पहुँचे। जहां उन्होने समाजसेवा के क्षेत्र मे बेहतरीन काम करने वाली संस्था के सदस्यो को सम्मानित किया , साथ ही उन्होने कहा कि उन्होने अपने बचपन के मित्रो के साथ मिलकर बाल सखा का गठन किया है , यह संस्था समाजसेवा के क्षेत्र मे काम करने वाली संस्थाओं और समाज के विभिन क्षेत्रो कि प्रतिभाओं का सम्मान कर उनका उत्साह वर्धन करेगी । और अगर उन्हे किसी तरह कि आर्थिक मदद की जरूरत हुई तो वह भी करेंगे । वहीं अपने कैरियर के सवाल पर सौरब गुर्जर ने कहा कि अभी टीवी सीरियल्स का काम पूरा हो गया है। और जल्द ही वह अमिताभ बच्चन और रणवीर कपूर स्टारर फिल्म मे विलेन कि भूमिका मे नजर आएंगे , इसके अलावा उन्होने wwe का कॉंट्रेक्ट भी साइन किया है। जिसकी अमेरिका मे ट्रेनिंग चल रही है और जल्द ही उनका इंटरनेशन लेवल का डेब्यू मैच देखने को मिलेगा ।

(Visited 82 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT