कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शुजालपुर में 11 मई को चुनावी सभा करेंगे। यहाँ पर इससे पहले भी कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिध्धू चुनावी सभा कर चुके हैं। राहुल भी उसी हेलीपैड पर लैंड करेंगे जहाँ पर सिद्धू का हेलीकॉप्टर उतरा था। इसके बाद राहुल सभा स्थल पहुँचकर। सभा को संबोधित करेंगे। और कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। इस सभा को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से एसपी ने सभा स्थल का दौरा किया। और सभी तैयारियों का जायजा लिया। सभा में 12 से 20 हजार लोगों के जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है। जबकि कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने 50 हजार से अधिक लोगों के जुटने का दावा किया है।