नए साल का का स्वागत कुछ अलग अलग ढंग से तो सभी करते हैं, पर श्याम प्रेमियों की बात ही कुछ निराली है वह हर समय बाबा श्याम की भक्ति में डूबे होते हैं और हर उत्सव को श्याम के नाम पर रंग देते हैं। इसी परंपरा के चलते नव वर्ष की अगवानी करने के लिए सेंधवा के खाटू श्याम बाबा मंदिर में भव्य आयोजन रखा गया। श्री खाटू श्याम बाबा सेवा समिति सेंधवा ने नव वर्ष के स्वागत के लिए भजन संध्या और भोजन प्रसादी का आयोजन किया। जिसमें श्याम प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। भजन संध्या में शाम से ही भजनों का सिलसिला शुरू हो गया जो कि रात में 12 बजे आरती के साथ समाप्त हुआ। कार्यक्रम के अंत में सभी ने जय श्री श्याम के नारे लगाए और एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।