पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेताओं की जुबानी जंग तेज हो रही है. कभी दिग्विजय सिंह, सीएम के नाम ट्वीट लिखते हैं तो कभी ज्योतिरादित्य सिंधिया सीएम कमलनाथ को नसीहत देते हैं या सरकार की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रहे हैं. अब एक चिट्ठी वायरल हुई है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सिंधिया और कमलनाथ के बीच मित्रवत संबंध न के बराबर हैं. ये पत्र सिंधिया ने सीएम कमलनाथ के नाम लिखा है जिसमें ग्वालियर में मेट्रो रेल शुरू करने की मांग की गई है. पत्र पढ़ कर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरी औपराचिरकताओं के साथ इसे लिखा गया है. जैसे अपनी ही पार्टी नहीं किसी और पार्टी की सरकार से दरख्वास्त की जा रही हो. वैसे ये भी है कि लोकसभा चुनाव हारने के बाद सिंधिया को जनता के सामने स्पष्ट करना जरूरी है कि वो अपनी जनता के हक की आवाज उठा सकते हैं. हो सकता है कि ये चिट्ठी इसी सोच के साथ लिखी गई हो. पर इसके मजमून से साफ है कि दोनों नेताओं के बीच सब कुछ ठीक नहीं है.