कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चंबल संभाग के मुरैना में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों से मुलाकात की…. इस बीच उन्होंने कहा कि ग्वालियर-चम्बल से मेरा राजनीतिक नहीं पारिवारिक नाता है…. आफत की इस घड़ी में संभाग के किसानों के साथ खड़े होना मेरी जिम्मेदारी नहीं बल्कि मेरा धर्म है….. उन्होंने कहा कि वे विश्वास दिलाते हैं कि बाढ़ से प्रभावित एक-एक व्यक्ति के नुकसान की भरपाई की जाएगी…. सिंधिया ने बाढ़ प्रभावित किसानों की फसल देख दुखी हुए और कहा कि मैंने अपने 18 साल की जनसेवा के जीवन में आजतक ऐसे भयानक दृश्य नहीं देखे….. 8-10 दिन पहले चारों तरफ पानी ही पानी सड़कें डूब चुकी थी…. लोगों को राशन लेने भी नाव से आना जाना पड़ रहा था….. उन्होंने कहा कि ये बाढ़ नहीं है…. एक प्राकृतिक आपदा है जो हम सब पर विपत्ति बनकर आई है….न्यूजलाइव डेस्क की रिपोर्ट