सिंधिया को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की मांग को लेकर अब पोस्टर वार भी शुरू हो गया है। ग्वालियर में सिंधिया समर्थकों ने शहर की सड़कों पर पोस्टर लगाकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को सलाह दी है कि वे किसी के दबाव में नहीं आएं और ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान सौंप दें। इस पोस्टर को लेकर अब ग्वालियर के साथ ही प्रदेश कांग्रेस की राजनीति भी गरमाने लगी है।