मध्यप्रदेश की सियासत में इन दिनों सबसे हॉट इशू है ज्योतिरादित्य सिंधिया पीसीसी अध्यक्ष बनेंगे या नहीं। हालांकि सिंधिया समर्थक उन्हें पीसीसी अध्यक्ष बनाने की बनाने के लिए हर जतन करने में जुटे हैं। पार्टी हाई कमान पर दबाव बनाने के लिए कोई इस्तीफे की धमकी दे रहा है, कोई भगवान और पार्टी हाईकमान को खुश करने के लिए भजन गा रहा है कोई पोस्टर लगवा रहा है तो कोई अखबार में विज्ञापन देकर सिंधिया के प्रति अपनी निष्ठा जाहिर करने में लगा है। ऐसे ही एक सिंधिया समर्थक नेता ने भोपाल के अखबारों में बड़े-बड़े विज्ञापन छपवाए हैं जिनमें सिंधिया को पीसीसी अध्यक्ष बनाने के लिए आह्वान किया गया है। सिंधिया मंगलवार को ग्वालियर के दो दिन के दौरे पर आए हैं और उम्मीद की जा रही है कि इस दौरे में कुछ खास निकलकर आएगा। कुछ लोगों का कहना है कि सिंधिया कांग्रेस पर दबाव बनाने के लिए कोई आश्चर्यजनक कदम उठा सकते हैं। कुछ लोग सिंधिया के बीजेपी में जाने की अटकलें लगा रहे हैं तो कुछ लोग कह रहे हैं कि सिंधिया अब अपनी खुद की पार्टी बनाएंगे।