पीसीसी चीफ के पद के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा चुके ज्योतिरादित्य सिंधिया को शायद ये अंदाजा हो चुका है कि बिना सीएम की मर्जी के उन्हें ये पद मिल पाना मश्किल है. इसलिए महाराज भी अब सीएम को नाथ मानने के लिए तैयार हो गए हैं. मंगलवार शाम को होने वाली बैठक शायद इसी बात का सबब है. वैसे तो बैठक का एजेंडा बारिश से हुए नुकसान पर चर्चा करना बताया जा रहा है. पर कयास यहीं है कि इस बैठक में सिंधिया खुद को पीसीसी चीफ घोषित करने की रणनीति पर चर्चा करेंगे. वैसे भी सीएम कमलनाथ को कॉन्फिडेंस में लिए बगैर ये काम कर पाना आसान नहीं है. अब जब सिंधिया ये बात समझ चुके हैं तो मुलाकात भी जरूरी है ही. कांग्रेस हाईकमान सोनिया गांधी से मुलाकात का तो कोई फायदा हुआ नहीं. हो सकता है कमलनाथ के साथ मुलाकात से ही कुछ बात बन जाए. न्यूज लाइव एमपी डॉट कॉम डेस्क.