मध्य प्रदेश में नए पीसीसी अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के नेता दो गुटों में बंट गए हैं कोई सिंधिया को पीसीसी अध्यक्ष बनाना चाहता है तो कोई उनका विरोध कर रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाना चाहिए, ग्वालियर में इमरती देवी ने कहा कि जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया खड़े हैं वहां इमरती देवी उनके साथ दो कदम आगे खड़ी है। प्रदेश की जनता और कार्यकर्ता ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष देखना चाहते हैं। इसलिए हमारे लीडर सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मांग है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को ही प्रदेश का पीसीसी चीफ बनाया जाए। साथ ही वन मंत्री उमंग सिंगार के बयान पर उन्होंने कहा कि वह उनका निजी बयान है मैं इसके बारे में कुछ भी नहीं कहूंगी।
बाईट – इमरती देवी , मंत्री प्रदेश सरकार
ग्वालियर से अमित श्रीवास्तव की रिपोर्ट