लगता है प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष बनने को लेकर मचा घमासान रूकने का नाम नहीं ले रहा है…. एक तरफ तो सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महाराज सिंधिया कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने को लेकर पार्टी हाईकमान को अल्टीमेटम दे चुके हैं… वहीं दूसर तरफ सिंधिया समर्थक भी सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाने को लेकर सभी हथकंडे अपना रहे हैं… इसी कड़ी में मुंगावली में ज्योतिरादित्य सिंधिया को अध्यक्ष बनाने को लेकर NSUI के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपने खून से पत्र लिखा है…. सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष ना बनाने पर सभी कार्यकर्ताओं ने इस्तीफे की धमकी भी पत्र में लिखी है…सिंधिया समर्थकों ने नगर के जयस्तंभ चौराहे पर आकर प्रदर्शन किया और खून से पत्र लिखकर कांग्रेस अध्यक्ष को प्रेषित किया