कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में शामिल हो गई हैं और इसके पीछे मुख्य वजह माने जा रहे हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया। दरअसल मथुरा में राफेल मुद्दे पर प्रियंका चतुर्वेदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जहां उनकी ही पार्टी के कुछ सदस्यों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। जब प्रियंका ने पार्टी फोरम में इसकी शिकायत की तो दुर्वय्वहार करने वाले नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया। लेकिन बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इन कार्यकर्ताओं को माफी दे दी। बस इसी बात पर प्रियंका सिंधिया से नाराज हो गईं। प्रियंका का कहना था कि आखिर ज्योतिरादित्य सिंधिया होते कौन हैं इन नेताओं को माफ करने वाले। न तो उनके साथ इन नेताओं ने बदतमीजी की और न ही वह कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। कायदे से दुर्व्यवहार करने वाले नेताओं को प्रियंका चतुर्वेदी से माफी मांगनी थी लेकिन उन्होंने सिंधिया से माफी मांगी और सिंधिया ने बगैर प्रियंका से राय लिये उन्हें माफ भी कर दिया। इसी बात से प्रियंका पार्टी छोड़कर शिवसेना में चली गईं।