सिंगरौली के पंजरेह में मंगलवार को तेंदुए को देखा गया….जिसकी सूचना सिंगरौली पुलिस औऱ वन विभाग की टीम को दी गई…..तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने एक स्पेशल टीम को रीवा से भी बुलाया……वहीं सिंगरौली पुलिस और वन विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ लिया गया….गनीमत रही की तेंदुए ने इलाके में घुसने के बाद किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया था …..