सिंगरौली में पकड़ाए मिस्टर नटवरलाल

फर्जी रिलायबल क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी बनाकर कम समय मे दोगुना रूपये करने का लालच देकर दर्जनों लोगों चूना लगाने वाले गिरोह के डायरेक्टर अरंबिद त्रिपाठी एंव ब्रांच मैनेजर जय प्रकाश साहू को  सिंगरौली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने रीवा सीधी सतना सहित कई जिलों मे कई लोगों से करोड़ों रुपयों की ठगी की है। ये लोग भोले भाले गरीबों को मेहनत की कमाई कम समय में दोगुना करने का लालच देकर उनका पैसा पहले जमा कराते थे और फिर रातों रात रफू चक्कर हो जाते थे। ठगाए गए लोगों ने जब पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने छापा मारकर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इन पर अपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है।

(Visited 321 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT