पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी की प्रत्याशी रीती पाठक के पक्ष में देवसर के बरगवा में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान शिवराज सिंह ने भावनात्मक उद्बोधन देते हुए कहा कि आप लोगों ने क्या सोचा था कि मैं मुख्यमंत्री नहीं रहा तो नहीं आऊंगा, मैं पीछा नहीं छोड़ने वाला और जब तक जान है आपकी सेवा लगातार करता रहूंगा चाहे कोई पद हो या ना हो। कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस सरकार को कफन चोर तक बता डाला, इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को सबसे बड़ा झूठा नेता बताया। चित्रकूट में हुई दो मासूमों की हत्या को चुनावी मुद्दा बनाते हुए शिवराज सिंह चौहान ने मंच से यह तक कह डाला कि प्रदेश में फिर से डकैतों का राज आ गया है।