अपने एक दिवसीय दौरे पर सिंगरौली पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल और उनके साथ आये पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने खनिज प्रतिष्ठान और जिला योजना समिति की बैठक ली। इन दोनों मंत्रियों ने जिले में 13 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले कार्यों का भूमिपूजन व 9 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण भी किया। सिंगरौली जिले में एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना के सीएसआर मद से एक करोड़ 95 लाख की लागत से दिव्यांग पुनर्वास केंद्र भवन का निर्माण कराया जाएगा। जिला योजना समिति की बैठक में जिले में स्थापित पावर कंपनियों की लगातार शिकायत मिलने पर प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कलेक्टर को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाली सुविधाएं विस्थापितों को कंपनी मुहैया कराएं। जनप्रतिनिधि और अधिकारी हर महीने कंपनियों के साथ मिलकर बैठक करें और विस्थापन में कंपनियों ने जो शर्तें की थी उसका पूरी तरह पालन किया जाना चाहिए। जायसवाल ने कहा कि पॉवर कंपनियों के ऊपर जनप्रतिनिधियों का पूरा दबाव रहना चाहिए।