धमतरी के जिला बाल संरक्षण अधिकारी आनंद पाठक को फोन पर एक किशोरी ने जानकारी दी कि रुद्री में उसकी नाबालिग सहेली की शादी की जा रही है। दरअसल कुछ दिनों पहले महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम उनके स्कूल में पहुंची थी और 18 साल से पहले लड़कियों की शादी को अपराध बताया था। किशोरी को यह बात और अधिकारियों का नंबर याद था इसलिए उसने तुरंत फोन किया जिसके बाद महिला बाल विकास विभाग और बाल संरक्षण अधिकारी ने टीम बनाकर टीम मौके पर भेजी। टीम ने लड़की और लड़के पक्ष के लोगों को समझाया जिसके बाद दोनों पक्ष लड़की के बालिग होने के बाद ही शादी करने के लिए राजी हो गए। इस मामले में नाबालिग किशोरी की शादी रुकवाने वाली उसकी जागरुक सहेली की सराहना हो रही है।