केन्द्र और राज्य सरकारें भले ही स्वच्छता के कितने ही दावे कर रही हों पर गंजबासौदा में ये दावे सिर्फ कागजों पर ही खत्म हो जा रहे हैं। यहाँ नगरपालिका स्वच्छता के दावे तो खूब कर रही है। पर हकीकत उससे कोसों दूर है। पूरे शहर में जगह-जगह गंदगी फैली हुई है। और चौराहों पर लगी महापुरुषों की मूर्तियाँ भी धूल खा रही हैं। नगर पालिका के इन कोरे दावों को माँ सरस्वती छात्र संगठन के छात्रों ने आईना दिखाया। इन छात्रों ने चौराहों पर लगी महापुरुषों की मूर्तियों की धुलाई कर पूरे चौराहे को साफ किया। जिसके बाद नगर पालिका भी नींद से जागी और धुली हुई मूर्तियों को फिर से धुलवाया।