लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस महकमे की ओर से लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही देखने को मिल रही है इसी कड़ी में शनिवार को मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने 4 शातिर स्मैक तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है इन तस्करों के पास से 35 लाख रुपए कीमत की 350 ग्राम स्मैक बरामद की गई है समैक तस्कर शहर के अंदर माल खपाने की नियत से उत्तर प्रदेश से माल खरीद कर लाते थे और शहर के अंदर बेचते थे …. फिलहाल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और कार्यवाही की जा रही है ….