Sonu Sood को किया गया Rajendra Shukla का ट्वीट. बड़े सियासी घमासान का इशारा है. सावधान Shivraj.

#rajendrashukla
#mpnews
#newslivemp
#shivrajcabinet2020
#sonusood
#prawasimazdoor
#vindhya
#congress
#tweet
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने न जाने कितने दावे किए. दावे ये कि मध्यप्रदेश का कोई भी मजदूर दूसरे प्रदेशों में परेशान नहीं होगा. कोई भी मजदूर प्रदेश की जमीन पर नंगे पैर नहीं चलेगा. लेकिन इन दावों की हकीकत उन्हीं की कैबिनेट एक पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने बयां कर दी है. विंध्य से बीजेपी के नेता राजेंद्र शुक्ला वैसे शिवराज की पुरानी कैबिनेट में ऊर्जा मंत्री रहे हैं. तो बिजली के झटके देना उनकी आदत सी हो गई है. इस बार ये झटका लगा है सीधे सीएम शिवराज सिंह चौहान को. दरअसल विंध्य क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों को प्रदेश में वापस लाने के लिए सीएम से चर्चा करने की जगह राजेंद्र शुक्ला ने सीधे सोनू सूद को ट्वीट कर दिया. और मदद मांग ली. सोनू सूट तो वैसे भी इन दिनों अल्ट्रा एक्टिव चल रहे हैं इस मामले में. तुरंत ट्वीट का जवाब दिया और मजदूरों की डिटेल मांग ली. अब इस ट्वीट में छुपी सियासत की बात करते हैं. जिसका सोनू सूद से कोई लेना देना नहीं है. मतलब तो सीएम शिवराज और राजेंद्र शुक्ला से है और हां कांग्रेस से भी है. राजेंद्र शुक्ला तो ट्वीट कर भोले बन गए. क्योंकि आगे का मामला कांग्रेस ने हथिया लिया. और लाइन से सीएम शिवराज के खिलाफ ट्वीट करने शुरू कर दिए. मुद्दा बड़ा भी तो है. क्योंकि शिवराज के दावों की पोल उनके ही पुराने कैबिनेट के साथी खोल रहे हैं. वो भी सरेआम ट्विटर पर. वैसे आपको बता दें कि ट्वीट के बाद की राजेंद्र शुक्ला की खामोशी बहुत सारा सियासी तूफान लाने वाली है. हो सकता है ये एक इशारा हो सीएम शिवराज को की अगर कैबिनेट में अनदेखी हुई तो ऐसे झटके और भी लगेंगे.

(Visited 301 times, 1 visits today)

You might be interested in