#sonusood
#maharashtra
#newslivenational
#congress
#migrantlabour
#bollywood
सोनू सूद इन दिनों रियल हीरो बने हुए हैं. कोरोना काल में वो जिस तरह सारे खतरों के बीच प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचा रहे हैं. वो काबिलेतारीफ है. लेकिन मजदूरों के लिए सोनू का ये जश्चर कांग्रेस को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा. एक तरफ सब लोग सोनू सूद की तारीफ करते नहीं थक रहे. दूसरी तरफ कांग्रेस को इसमें भी राजनीति नजर आने लगी है. सोनू सूद के काम को उसने राजनीति में बांध दिया है. और सोनू सूद पर भाजपाई होने का इल्जाम लगा दिया है. कांग्रेस समर्थकों का कहना है कि महाराष्ट्र की शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की सरकार को नीचा दिखाने के लिए सूद इस तरह के काम कर रहे हैं. ताकि ये साबि कर सकें कि सरकार की नाकामी की वजह से उन्होंने मजदूरों को घर पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. सोनू ने जब से महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात की है उसके बाद से कांग्रेस इसी तरह उनकी आलोचना कर रही है. मजेदार बात ये है कि मजदूरों को घर पहुंचाकर सोनू सरकार की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं औऱ कांग्रेस को वो अपने किलाफ षडयंत्र लग रहा है.