चित्रकूट में दो मासूम बच्चों के अपहरण और हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि नागौद के रहिकवारा में एक पांच साल के बच्चे के अपहरण और हत्या की घटना सामने आई है। यह बात भी सामने आ रही है कि पड़ोसी ने ही बच्चे को किडनैप कर उसकी हत्या की थी। वहीं पुलिस मामले में आपसी रंजिश की बात कह रही है। जानकारी के मुताबिक रहिकवारा में रहने वाले झब्बू कुम्हार का पांच साल का बेटा मंगलवार को लापता हो गया था। किडनैपर्स ने परिजनों को फोन करके दो लाख रुपए फिरौती की मांग की थी। पुलिस या परिजन इस मामले में कुछ और कर पाते इससे पहले ही बुधवार को घर से 100 मीटर दूर एक नाले में बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना के बाद से इलाके में आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि चित्रकूट मामले की तरह ही पुलिस ने इस मामले में भी लापरवाही दिखाई जिसके कारण बच्चे की जान चली गई। फिलहाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।