र्थ नगरी ओंकारेश्वर में दो दिवसीय ओंकार मोहत्सव की शुरुआत रविवार से हो रही है। जिला प्रशासन और संस्कृति विभाग ने मिलकर इस कार्यक्रम का जिम्मा लिया है। कार्यक्रम में देश के प्रख्यात कलाकार और शास्त्री गायक अपनी प्रस्तुति देंगे। देश भर से आने वाले सैलानियों के लिए फारेस्ट केम्प, जेटस्किंग कीपिंग और बर्ड वाचिंग की भी व्यवस्था की गई है। कलेक्टर विशेष गढ़पाले और एसपी रुचिवर्धन मिश्र लगातार ओंकारेश्वर पहुँच कर महोत्सव की तैयारियों का जायजा ले रहे है। इस महोत्सव के प्रति लोगो को आकर्षित करने जिला प्रशासन ने व्यापक प्रचार- प्रसार भी किया है।