बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह की अगुआई में गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर विधानसभा का घेराव करने की कोशिश की। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान किए गए इस विरोध प्रदर्शन से हालांकि बीजेपी के वरिष्ठ नेता नदारद रहे। माना जा रहा है कि ये सुरेंद्रनाथ सिंह का व्यक्तिगत प्रदर्शन था जिसे बीजेपी का नाम देने की कोशिश की गई। खास बात ये रही कि इस प्रदर्शन के दौरान विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह ने साफ तौर पर कानून हाथ में लेने की कोशिश की और मंच से भाषण में कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो सड़कों पर खून बहेगा। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले नगर निगम दफ्तर में ताला लगाने के मामले में भी सुरेंद्रनाथ सिंह के ऊपर पुलिस ने मामला कायम किया है। भोपाल के रंगमहल चौराहे से सैकड़ों की संख्या में समर्थकों के साथ सुरेंद्रनाथ सिंह विधानसभा का घेराव करने निकले थे लेकिन पुलिस ने विधानसभा को छावनी की तरह घेर रखा था और हर आने जाने वाले रास्ते को बेरिकेड लगाकर बंद कर दिया था जिससे लोग परेशान होते रहे। वहीं पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह और उनके समर्थकों को विधानसभा का घेराव करने से पहले ही रोक लिया गया।