सुरेंद्र पटवा के खिलाफ वारंट

मध्यप्रदेश में 11 दिसंबर को मतगणना होनी है और उससे पहले मौजूदा सरकार में पर्यटन व संस्‍कृति राज्‍य मंत्री सुरेंद्र पटवा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। प्रदेश में विधायकों के खिलाफ मामलों की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत ने पटवा के खिलाफ लंबित 30 मामलों में गिरफ्तारी वारंट, जमानती वारंट और समन जारी किए जाने के आदेश किए हैं। इनमें अधिकांश मामले चेक बाउंस होने के हैं। गौरतलब है कि पटवा ने करोड़ों रुपयों का कर्ज लिया है और उसके एवज में जो चेक दिए गए थे वो बाउंस हो गए हैं और संबंधित पक्ष ने कोर्ट में मामला दायर कर दिया है। विशेष न्यायाधीश सुरेश सिंह की अदालत से जारी इन गिरफ्तारी वारंट, जमानती वारंट और समन की तामीली कराने के लिए डीजीपी, भोपाल आईजी और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा गया है। आपको बता दें कि इससे पहले भोजपुर से भाजपा उम्मीदवार सुरेन्द्र पटवा का नामांकन भी विवादों में पड़ गया था ।

(Visited 60 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT