#mp
#congress
#bjp
#mandsor
#hardeepsinghg
#Minakshinatrajan
मंदसौर जिले में आने वाली सुवासरा विधानसभा के लिए कांग्रेस ने दमदार प्रत्याशी का चयन कर लिया है. यहां से कांग्रेस के हरदीप सिंह डंग विधायक थे. लेकिन सिंधिया की आंधी में वो भी साथ हो लिए और बीजेपी का हिस्सा बन गए. अब सुवासरा से दो बार के विधायक रहे डंग बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ेंगे. संकट कांग्रेस के सामने बहुत बड़ा है कि वो इस सीट से किसे टिकट देगी. क्योंकि बीजेपी के नेता को चुनती है तो ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी तो खुद की जमीन ही कमजोर है वो कांग्रेस को क्या सहारा देंगे. इसलिए कांग्रेस सुवासरा से भी बड़े नेता पर दांव खेलने की तैयारी कर रही है. और विचार कर रही है कि इस सीट से मिनाक्षी नटराजन को टिकट दे दिया जाए. नटराजन कांग्रेस का जाना माना चेहरा हैं. बड़ी नेता हैं और मंदसौर से सांसद भी रह चुकी हैं. वही एकमात्र ऐसी कांग्रेसी रही हैं जो मंदसौर में बीजेपी के किले को भेद पाईं थीं. हालांकि दूसरी बार वो भी कामयाब नहीं हुईं. फिर भी मंदसौर में तो धाक रखती ही हैं. कांग्रेस उन्हें टिकट देकर उनकी इसी धाक का फायदा उठा सकती है.