मध्यप्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था की बदहाली के चलते चिकित्सा शिक्षा मंत्री को अपना इलाज दिल्ली में करवाना पड़ रहा है वहीं अब सीएम कमलनाथ ने भी प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मरीज़ों के इलाज में लापरवाही, व्यवस्थाओं, मरीज़ों की परेशानी को लेकर कड़ा रूख अपनाया है। कमलनाथ ने मुख्य सचिव को इस संबंध में निर्देश दिए हैं और कहा है कि वो सरकारी अस्पतालों में आने वाले गरीब मरीजों की इलाज में लापरवाही, उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी, अव्यवस्थाएं और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। सीएम ने अस्पताल प्रशासन और ज़िम्मेदार डॉक्टरों को भी अपने रवैये में सुधार लाने और अपनी मानसिकता बदलने नहीं तो अगली कड़ी में कार्यवाही के लिये तैयार रहने की चेतावनी दी है। सीएम के मुताबिक उन्हें प्रदेश पर स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में लगे बदहाली के दाग़ को धोना है।