दिल्ली में स्वाइन फ्लू के लगातार बढ़ने के बाद अब ग्वालियर में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है….क्योंकि स्वाइन फ्लू उन शहरों में तेजी से फैलता है जहां का तापमान 10 डिग्री से कम रहता है……यही कारण है कि ग्वालियर स्वास्थ्य प्रबंधन ने सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं….. ग्वालियर के मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मृदुल सक्सेना का कहना है कि जब 2 महीने पहले ग्वालियर में कुछ मरीज स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मिले थे तब से ही तैयारियां कर ली गई थीं….यह आशंका जताई जा रही है कि ग्वालियर लगातार तापमान 3 से 5 डिग्री के बीच में है, तो हो सकता है कि इस दौरान और मरीज सामने आएं…..साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लोगों को यह सलाह दी जा रही है जो लोग दिल्ली से आए हैं या ऐसे लोगों के टच में हैं जिन्हें सर्दी खांसी जुकाम हो तो वह नजदीकी अस्पताल में जांच जरुर करा लें ताकि समय रहते इस बीमारी पर काबू पाया जा सके….