नरसिंहपुर में पुलिस विभाग को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। यहाँ पुलिस ने
मंगलवार को रात के समय एक टैंकर से 22 लाख रुपये जप्त किए हैं। पुलिस को कई मुखबिरों से सूचना मिली थी कि एक टैंकर से 22 लाख रुपये ले जाए जा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नरसिंहपुर के खैरी नाका पेट्रोल पंप के पास से ये पैसे बरामद किए हैं। एसडीएम नरसिंहपुर और टीआई कोतवाली नरसिंहपुर की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है। पुलिस ने वाहन चालक ज़ुल्फ़िकार अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। और आरोपी से पूंछताछ कर रही है। जबकि आयकर विभाग और पुलिस की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है.