जबलपुर के एक सरकारी स्कूल के प्रधान अध्यापक मुकेश तिवारी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह सीएम कमलनाथ को डाकू कह रहे हैं और पूर्व सीएम शिवराज को अपना कह रहे हैं। हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते। बहरहाल कांग्रेसियों की शिकायत के बाद कलेक्टर छवि भारद्वाज ने शिक्षक मुकेश तिवारी को निलंबित कर दिया है।