मप्र में भारी बारिश के चलते कई हजार करोड़ का नुकसान हुआ है…. किसानों की इस दुख की घड़ी में कुरवाई तहसीलदार ने प्रदेश के सभी अधिकारियों के सामने मिसाल पेश की है….. तहसीलदार केएन ओझा ने छुट्टी के दिन रविवार को भी अपने अमले के साथ सर्वे कार्य करके काम के प्रति अपनी लगन दिखाई है…. कलेक्टर के आदेश के चलते तहसीलदार ने गांव गांव जाकर खेतों में फसल का मुआयना किया और पटवारियों को जरूरी निर्देश दिये…. वहीं ग्रामीणों ने तहसीलदार की ऐसी कार्यशैली की तारीफ की है….न्यूजलाइवएमवी के लिए कुरवाई से दीपक राय की रिपोर्ट