सनावद में मंगलवार को चली तेज़ आंधी और चक्रवात के कारण ग्राम आली टोकसर क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन के 3 टॉवर टूटकर गिर गए साथ ही 2 अन्य टॉवरों के भी क्षतिग्रस्त होने की सूचना है… इसके अलावा कई विद्युत पोल और विद्युत आपूर्ति लाइनों को भी काफी क्षति पहुंची है जिस कारण क्षेत्र से बिजली भी गुल है….वहीं विधायक सचिन बिरला ने बुधवार को गांव का जायसा लिया साथ ही लोगों से हुए नुकसान की भी जानकारी ली…..जिस पर ग्रामीणों ने बताया की टॉवरो के खेतो में गिरने से खेतों में लगी फसले नष्ट हो गई है…साथ ही जिन किसानों के खेत में टॉवर गिरे हैं,उन खेतों में टॉवर का मलबा बिखरा पड़ा हुआ है जिस कारण उन खेतों में अब लंबे समय तक फसल नहीं बोई जा सकेगी….वहीं मुसीबत सिर्फ इतनी नहीं है अगर जल्द ही गांव से बिजली नहीं आई तो खेतो में लगी अरबी की फसले भी सिंचाई नहीं होने के कारण नष्ट हो जाएगी….जिससे क्षेत्र के किसानो को बड़ी अर्थिक हानिहोने की अशंका जताई जा रहीं है….